लखीमपुर खीरी। सामाजिक सेवा संस्थान के सौजन्य से विलोबी मेमोरियल हाल के मैदान पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
नृत्य प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में गीतांजलि गौतम प्रथम और पल्लवी गौड़ द्वितीय तथा सीनियर वर्ग में अमन पुरी प्रथम और रूबीना गुप्ता द्वितीय स्थान पर रहे। इसके अलावा गायन प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अक्षत अवस्थी प्रथम और हर्षित को द्वितीय स्थान मिला। सीनियर वर्ग में नरेश निराला प्रथम और पूजा वर्मा को द्वितीय स्थान मिला। निबंध प्रतियोगिता में बासू बंसल प्रथम, सजल द्वितीय और इशू बंसल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इनके अलावा श्रेया बंसल शुभ बरनवाल और खुसाल को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
कार्यक्रम में संस्थान के पदाधिकारी संदीप कुमार, ओमकार बरनवाल, सरिता बरनवाल, स्मिता गुप्ता, शिशिर, देवेंद्र और अन्य सदस्य उपस्थित थे।