पलियाकलां। मान्यता प्राप्त स्कूलों और कॉलेजों में शनिवार को गृह परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। परीक्षाफल में उत्तीर्ण छात्र जहां अगली कक्षा में प्रवेश की खुशी में उल्लासित दिखे वहीं अनुत्तीर्ण छात्रों को मायूस देखकर शिक्षकों ने कड़ी मेहनत का संदेश दे उन्हें ढांढस बंधाया।
नगर के बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य आनंद कुमार दीक्षित के निर्देशन में कक्षा छह, सात, आठ, नौ और ग्यारह के सभी वर्गों के परीक्षार्थियों का परीक्षाफल शिक्षकों ने घोषित कर रिजल्ट कार्ड बांटे। कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले छात्रों के अलावा उत्तीर्ण छात्रों ने गुरुजनों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया और खुशी में मिष्ठान्न वितरित किया।
जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज और रामलीला बालिका इंटर कॉलेज में भी छात्राओं को परीक्षाफल सुनाया गया। परीक्षाफल पाकर छात्राएं खुश नजर आयीं। सरस्वती शिशु मंदिर में एक समारोह आयोजित कर परीक्षाफल घोषित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ. श्रीकांत शुक्ला सहित अनेक अतिथियों ने उत्तम स्थान लाने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर अनेक शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे।