मैलानी प्रीमियर लीग क्रिकेट : वीरेंद्र मैन आफ द मैच
मैलानी। मैलानी प्रीमियर लीग 20-20 चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में मंझरा पूरब क्रिकेट क्लब, बहराइच की टीम ने एनईआर लखनऊ की टीम को 13 रनों से हराकर प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। मंझरा पूरब के वीरेंद्र मैन आफ द मैच चुने गए।
एनईआर ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में लखनऊ के कप्तान सचिन सक्सेना ने टास जीत कर मंझरा पूरब बहराइच की टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बहराइच ने धुंआधार बैटिंग कर आठ विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए, जिसमें राम सहाय ने 28, राकेश ने 23, वीरेंद्र ने 22 और मुकेश ने 19 रन बनाए। लखनऊ की ओर से गेंदबाजी करते हुए सतनाम ने तीन, सुशील तथा टिंकी ने दो-दो, चंदन और अनीस ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम नौ विकेट के नुकसान पर 171 रन बना सकी, जिसमें कप्तान सचिन सक्सेना ने 42, पवन सिंह ने 29 तथा लक्की ने 19 रनों का योगदान किया। बहराइच की ओर से गेंदबाजी करते हुए अजीत ने तीन, विनय, वीरेंद्र ने दो-दो विकेट लिए। 22 रन बनाने के साथ ही दो विकेट लेकर हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले बहराइच के वीरेंद्र मैन आफ द मैच चुने गए। इस तरह बहराइच की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई।
00000
सुशील ने एक ओवर में लुटाए 28 रन
लखनऊ की टीम की हार का कारण उसके गेंदबाज सुशील बने। उनके एक ओवर में ही बहराइच के बल्लेबाजों ने 28 रन कूट डाले। यही रन हार का कारण बने, क्योंकि लखनऊ की टीम 13 रनों से ही हारी है।
0000
टूर्नांमेंट में टीमों का प्रवेश जारी
मैलानी। टूर्नांमेंट कमेटी के सचिन सक्सेना ने बताया कि टूर्नामेंट में प्रवेश शुल्क जमा कर टीमें अपनी इंट्री करा सकती हैं। विजेता को 21 हजार और उपविजेता को 10 हजार नगद पुरस्कार दिया जाएगा।