लखीमपुर खीरी। कोतवाली क्षेत्र के गांव ओदरहना में दबंगो ने जमीन के विवाद में एक घर पर धावा बोल दिया। मारपीट कर घर में आग लगा दी। पीड़ित परिवार ने विपक्षियों पर घर में लूटपाट का भी आरोप लगाया है।
ओदरहना निवासी महबूब अली ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि घर के सामने सहन पड़ा है, जिसके बाद खड़ंजा है। इस सहन पर कब्जा करने की नियत से गांव के ही लसव्वर, मुश्ताक, अख्तर, रोजअली, छोटे आदि ने सुबह धावा बोल दिया और मारपीट की। विरोध करने पर महिलाओं की भी पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपियों घर में आग लगा दी। आरोप है कि घर में रखा रुपया और जेवर भी लूट लिए। एसपी ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।