विजय राठौर को अपहृत करने का मामला
मोहम्मदी। मोहल्ला बाजारखुर्द निवासी विजय कुमार राठौर के अपहरण के मामले में पुलिस ने उनके पुत्र सुमित राठौर की ओर से थाना सिंगाही के दो लोगों को नामजद और दो अन्य साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसआई रामसिंह पंवार ने बताया कि मोहल्ला बाजार खुर्द निवासी विजय कुमार राठौर का अपहरण थाना सिंगाही के शान और राकेश कुमार अवस्थी ने तौफीक की मदद से शुक्रवार की शाम पांच बजे के करीब कार से किया था। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और वायरलेस से पूरे जिले में सूचना दे दी गई। पुलिस की सक्रियता के चलते अपहृत विजय कुमार को सिंगाही थाने पहुंचा दिया गया था। उन्हें वहां की पुलिस ने शनिवार को मोहम्मदी पहुंचा दिया।
विजय कुमार राठौर नेहरू युवा केंद्र में मोहम्मदी मंडल के अध्यक्ष है। डूडा की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय बनाने के लिए ठेका दिया गया था जिसमें सिंगाही स्थित शानू के भट्टे से एक लाख 30 हजार रुपये की ईंट करीब डेढ़ साल पहले उधार ली थी तभी से उनका विवाद चल रहा था। संस्था के समन्वयक बीडी गुप्ता जो वर्तमान में पीलीभीत में तैनात है उन्हीं से वार्ता करने के लिए ले जा रहे थे। अपहरणकर्ता के पुत्र सुमित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। बहरहाल सुलह समझौता का प्रयास जारी है।
कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कुमार का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है, मामला आपसी लेनदेन का बताया जा रहा है। दोनों पक्षों से पूछताछ चल रही है।