ब्लाक प्रमुख रामरती को मिली राहत, अब नौै जून को होगा
लखीमपुर खीरी। हाईकोर्ट द्वारा सदर ब्लाक प्रमुख रामरती के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए प्राप्त नोटिस को रद्द कर दिए जाने के कारण शनिवार को यहां मुकर्रर तिथि पर अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की कार्यवाही नहीं की जा सकी। अब अविश्वास प्रस्ताव पर नौ जून को मतदान होगा। बैठक में शनिवार को ब्लाक प्रमुख रामरती का न पहुंचना भी चार्च का विषय बना रहा।
बताते चलें कि सपा नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख कल्पना वर्मा की अगुवाई में निजाम बदलने के साथ ही सदर विकास खंड की ब्लाक प्रमुख रामरती के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रार्थना पत्र जिला प्रशासन को आधे से अधिक सदस्यों के शपथ पत्र के साथ दिया था। जिस पर जिला प्रशासन ने 19 मई की तिथि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए तय की थी। जिला प्रशासन ने इस बाबत ब्लाक प्रमुख रामरती को जो नोटिस भेजी थी वह उन्हें सात मई को मिली थी। जबकि पंचायत एक्ट के मुताबिक नोटिस कम से कम 15 दिन पहले मिलनी चाहिए थी। इसी को आधार बनाकर रामरती हाईकोर्ट चली गई थीं जहां से अविश्वास प्रस्ताव संबंधी नोटिस को रद्द कर दिया गया था। रामरती ने 18 मई को ही जिला प्रशासन को इस आशय की जानकारी पत्र के माध्यम से दे दी थी।
शनिवार को अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की तिथि मुकर्रर होने के कारण 122 सदस्यों वाले इस ब्लाक के करीब 95 क्षेत्र पंचायत सदस्य बैठक में पहुंचे। जहां अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के लिए डीएम द्वारा नामित एसडीएम सदर राजेंद्र प्रसाद ने सदस्यों को नोटिस रद्द हो जाने की जानकारी दी। वहीं उन्होंने बताया कि अब अविश्वास प्रस्ताव के लिए नौ जून की तिथि मुकर्रर की गई है। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख कल्पना वर्मा ने सदस्यों से एकजुटता बनाए रखने तथा धैर्य पूर्वक अविश्वास प्रस्ताव में निर्धारित तिथि पर भाग लेने को कहा। बैठक में डीपीआरओ भाष्कर दत्त पांडेय, बीडीओ बीबी राठौर, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुधीर वर्मा, विनय वंशवार, वीरपाल, आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।