बस, ट्रक और बाइक समेत आधा दर्जन वाहन तोड़े
धनगढ़ी में महिलाओं ने निकाला जुलूस
धनगढ़ी (नेपाल)। थारूवान राज्य बनाने की मांग को लेकर थारूहट संघर्ष समिति के पांच दिवसीय बंद को बढ़ाकर नौ दिवसीय कर दिए जाने पर छठे दिन कैलाली व कंचनपुर समेत पूरा तराई बंद रहा। उधर, बौनियां ग्राम में बंद की अवहेलना करने पर समर्थकों ने आधा दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की। इधर, धनगढ़ी में थारूहट समिति की महिलाओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।
थारूवान राज्य बनाने की मांग को लेकर थारूहट संघर्ष समिति ने 14 मई से पांच दिवसीय बंद का ऐलान किया था। बंदी शुक्रवार को पूरी हो गई। शुक्रवार शाम तक समिति और सरकार के बीच वार्ता न हो पाने के कारण शनिवार से पुन: चार दिवसीय बंद का ऐलान कर दिया गया। जिसके चलते शनिवार को भी धनगढ़ी सहित कैलाली व कंचनपुर समेत पूरे तराई में बंदी रही। कैलाली जनपद के बौनियां ग्राम में चक्काजाम की अवहेलना करने पर समर्थकों ने एक बस, दो ट्रकों और तीन बाइकों समेत करीब आधा दर्जन वाहनों को रोककर उनमें जमकर तोड़फोड़ की। समर्थक बस में आग लगाना चाहते थे लेकिन यात्रियों ने उन्हें रोक दिया। धनगढ़ी में थारूहट संघर्ष समिति की महिलाओं ने कैंपस रोड से बाजार होते हुए ट्रैफिक चौराहे तक जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल लोगों ने कैंपस रोड जाकर एक सभा की। जहां महिलाओं ने थारूवान राज्य बनाए जाने की पुरजोर मांग की।
00000
19 दिन बाद सुचारु हो सकी हवाई सेवा
अखंड सुदूर पश्चिम राज्य समर्थकों की बंदी से ठप पड़ी हवाई सेवाएं 19 दिन बाद बहाल हो गईं हैं। धनगढ़ी से काठमांडू की सेवाएं 30 अप्रैल से ठप थीं।