लखीमपुर खीरी। निघासन रोड पर स्थित बजरंग पैलेस में चल रही श्री रामकथा में कथा व्यास राजेश जी महाराज ने श्री राम के राज्याभिषेक की कथा का अत्यंत मार्मिक और आनंदमय प्रसंग सुनाया। इस अवसर पर श्रीराम के राज्याभिषेक की सजीव झांकी भी पेश की गई।
कथा वाचक ने कहा कि राम नाम से ही सभी के कष्ट दूर हो जाते हैं। हर भक्त को चाहिए कि राम नाम का जप सदैव करते रहें। उन्होंने वीर हनुमान की भक्ति की भी व्याख्या की। उन्होंने कहा कि हनुमान के हृदय में केवल राम और सीता के अलावा कुछ भी नहीं था। जब भगवान राम ने राज्याभिषेक के बाद हनुमान को मोतियों की माला भेंट की तो हनुमान उन मोतियों को दांतों से काट-काट कर उसमें राम को तलाश करने लगे। उन्होंने कहा कि भक्ति हो तो हनुमान जैसी।
कथा व्यास के संगीतमय प्रवचन से श्रोता भाव विभोर हो उठे। रोज रामकथा सुनने को सैकड़ों श्रद्धालु उमड़ रहे हैं।