बिजुआ। घर के पड़स की जमीन के झगड़ में बिजुआ में एक ग्रामीण ने पड़सी पर घर फूंक देने का आरोप लगाया है, आग में घर में रखा बेटी का दहेज एवं सारी ग्रहस्थी खाक हो गई।
घटना बीती रात लगभग डेढ़ बजे की है, गांव के बीच में रहने वाले अब्बास एवं इशहाक का घर के करीब की जमीन का विवाद चल रहा है, शुक्रवार को दोनो पक्षों मे एक बार फिर विवाद हुआ था। अब्बास का आरोप है कि कल हुए झगड़ में इशहाक के पक्ष के लोगों ने जमीन न देने पर घर में आग लगाने को एलानिया कहा भी था। बीती रात लगभग एक बजे की बात है, अब्बास का फूस का घर धू-धू कर जलने लगा, गांव के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, तब तक घर में रखा अब्बास की पूरी गृहस्थी खाक हो गई, साथ ही बेटी का दहेज का सामान भी जल गया। गौरतलब है कि अब्बास की बेटी की बारात इसी 14 मई को हुई थी, ससुराली दहेज अभी तक नही ले गए थे, उसका दहेज का सारा सामान यहीं पर रखा था, इसी आग में सारा सामान भी जल गया।