विधायक और सीओ के आश्वासन पर शांत हुए दुकानदार
फूलबेहड़/महेवागंज। अपने साहब को खुश करने के चक्कर में कुछ पुलिस कर्मियों ने एक व्यापारी की पिटाई कर दी, जिसके बाद सभी व्यापारी नाराज हो गए। देखते ही देखते बाजार बंद कर लोग सड़क पर आ गए और जाम लगाकर पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। श्रीनगर विधायक रामसरन और सीओ के समझाने पर दुकानदार शांत हुए। एसपी राजेंद्र सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
मामला फूलबेहड़ थाने से जुड़ा है। बताते हैं कि फूलबेहड़ के पूर्व प्रधान बरकत का बेटा अख्तर अली फूलबेहड़ में फर्नीचर की दुकान करने वाले कलीम को थाने लाया था। यहां एसओ ने उससे एक बेड देने के लिए कहा था। दुकानदार कलीम ने तुरंत बेड देने में असमर्थता जताते हुए कुछ दिन की मोहलत मांगी और दुकान लौट गया। आरोप है कि थोड़ी देर बाद दोबारा अख्तर थाने के तीन सिपाहियों के साथ उसकी दुकान पर आया और थाने बुला ले गया। यहां पुलिसकर्मियों से उसकी नोकझोंक हो गई। आरोप है कि उसे थोड़ी देर के लिए लाकअप में डाल दिया गया। जब यह बात अन्य दुकानदारों को पता चली, तो दूसरे दिन यानी शनिवार को लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस बीच कई बार रोड जाम हुई, लेकिन कोई पुलिसकर्मी निकट नहीं गया। बात ज्यादा बिगड़ती इससे पहले श्रीनगर विधायक रामसरन और सीओ मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों औैर दुकानदारों को शांत कराया गया। सीओ सिटी एएन सिंह ने बताया कि दो दिन जांच का समय दिया गया है, जो पुलिसकर्मी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इधर, एसओ परशुराम ने बताया कि कुछ लोग बेवजह मामले को तूल देने का प्रयास कर रहे हैं। बेड बनवाने का आर्डर दिया था, जिसकी कीमत भी दी गई थी।