आईसीएसई-आईएससी बोर्ड परीक्षा परिणामों से बच्चों के चेहरे खिले
लखीमपुर खीरी। आईसीएसई व आईएससी बोर्ड ने 10 वीं एवं 12 वीं का परीक्षाफल आज घोषित कर दिया। विद्यालयों के उत्तीर्ण छात्र अपना परीक्षाफल देखकर खुशी से उछल पड़े, तो उनके अभिभावक व शिक्षक भी खुश नजर आए। किसी ने अच्छे परीक्षा परिणाम का श्रेय अपने माता पिता को दिया तो किसी ने इसे अपने गुरुजनों का आशीर्वाद बताया। नतीजों में इस बार भी लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन कर अपना स्थान बनाया है। तो लड़कों ने भी मेहनत व लगन के बल पर अच्छे नंबर हासिल किए हैं। चिल्ड्रेंस एकेडमी स्कूल की हाईस्कूल छात्रा समृद्धि पाटिल ने 94.6 फीसदी अंक हासिल कर टाप पोजीशन बनाई है। तो लखनऊ पब्लिक स्कूल के इंटरमीडिएट छात्र मोहम्मद आदिल सिद्दीकी 94.2 फीसदी अंक हासिल कर जिले में टाप पर हैं।
लखनऊ पब्लिक स्कूल के 10वीं के छात्र विशाल ने 93, चिल्ड्रेंस पब्लिक स्कूल की प्रजल्या वाजपेयी ने 92.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं। चिल्ड्रेंस एकेडमी की प्रधानाचार्य कुमुद गोयल ने बताया कि हाईस्कूल में 23 बच्चे थे, जो अच्छे नंबरों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। उधर, लखनऊ पब्लिक स्कूल में 12 वीं की छात्रा पूजा वर्मा ने 93.25, छात्र अभय वर्मा ने 90.25 और रुपीत शेरगिल ने 90 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इसी स्कूल के 10 वीं के छात्र विशाल ने 92.8, छात्रा श्रेया वाजपेयी ने 92.4, शियालिका सिंह ने 91.4, उत्कर्ष वर्मा ने 90.8, शुभांगी सिंह ने 90.6, मयंक अग्रवाल 91.2 व अंकित वर्मा ने 90 फीसदी अंक हासिल किए हैं। प्रधानाचार्य ने बच्चों की मेहनत और लगन का परिणाम बताया है।
0000
माइक्रो बायोलाजिस्ट बनने की तमन्ना
चिल्ड्रेंस एकेडमी की छात्रा समृद्घि 10 वीं में 94.6 फीसदी अंक हासिल कर जिले में टाप स्थान पर रहीं हैं। समृद्धि अंदेशनगर फार्म के डायरेक्टर डा.बसंत कुमार पाटिल की बेटी हैं, जिनका हाल ही में उड़ीसा स्थानांतरण हो चुका है। फोन पर हुई बातचीत में समृद्घि ने परिणामों पर खुशी जताते हुए बताया कि माइक्रो बायोलाजिस्ट बनना चाहती है। सफलता के लिए कड़ी मेहनत व लगन को मूलमंत्र बताया।
000
आदिल ने बाजी मारी
लखनऊ पब्लिक स्कूल के 12 वीं के छात्र मोहम्मद आदिल सिद्दकी ने 94.25 फीसदी अंक हासिल कर परचम लहराया है। इंजीनियर बनने की तमन्ना लेकर मेहनत व जी-जान से पढ़ाई में जुटे आदिल इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को देते हैं। आदिल ने बताया कि कोटा राजस्थान जाकर आईआईटी की तैयारी करेगा। उसके पिता मोहम्मद रियाज बीएसए आफिस में तैनात हैं।
000
बायोटेक इंजीनियर बनेगी प्रजल्या
चिल्ड्रेंस एकेडमी की 10 वीं की छात्रा प्रजल्या वाजपेयी ने 92.4 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में दूसरा स्थान हासिल किया है। मोहल्ला हाथीपुर निवासी कलेक्ट्रेट कर्मचारी आलोक वाजपेयी की मेधावी बेटी प्रजल्या बायोटेक इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहती है।
000
सीए बनने की तमन्ना
10 वीं के छात्र यश गुप्ता ने 86.8 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उम्मीद के बारे में यश कहते हैं कि 90 फीसदी अंक हासिल करने का टारगेट किया था, लेकिन थोड़ी सी चूक हो गई। यश चार्टेड एकाउंट (सीए) बनना चाहते हैं।
000
बीटेक करेगा अंचल
मोहल्ला शाहपुरा कोठी निवासी अंचल वर्मा ने 90.2 फीसदी अंक हासिल कर अपने पिता अशोक वर्मा की उम्मीद पर खरे उतरें हैं। अंचल ने बताया कि वह बीटेक कर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहता है।
000
फैशन डिजाइनिंग में कैरियर
चिल्ड्रेंस एकेडमी की छात्रा मेघना सचदेवा ने 86.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं। बिजनेसमेन बीसी सचदेवा की बेटी मेघना फैशन डिजाइनिंग में कैरियर बनाएंगी।