जमकर की पिटाई फिर बाइक से फरार हो गए तीनो लुटेरे
एक महीने में दूसरी वारदात, लीपापोती में जुटी पुलिस
मझगईं। थानाक्षेत्र की चौकी मझगईं के अंतर्गत चौखड़ा में लूट के इरादे से हुई हत्या के ठीक एक माह पूरे होने के ही दिन तीन बाइक सवार असलाहधारी लुटेरों ने एक ग्रामीण से 22 हजार रुपये लूट लिए। लुटेरे ग्रामीण को बुरी तरह से पीटने के बाद बाइक से फरार हो गए। पिछले मामले में हत्यारे लुटरों को पकड़ने में नाकाम पुुलिस अब इस घटना की लीपापोती में जुट गई है।
मझगईं चौकी क्षेत्र के चौरी गांव निवासी गौरीशंकर शुक्रवार को इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक से 22 हजार रुपये निकालकर अपने घर लौट रहे थे। दोपहर बाद करीब एक बजे रास्ते में चौरी गन्ना सेंटर के पास बाइक सवार तीन लोगों ने उसे रोक लिया और तमंचे के बल पर बैंक से निकाले गए 22 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद लुटरों ने गौरी की जमकर पिटाई की और भाग निकले। लुटा पिटा ग्रामीण चौकी पहुंचा और तहरीर दी, लेकिन कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। बता दें कि 18 अप्रैल को चौकी क्षेत्र के गांव चौखड़ा में लुटरों ने लूट के इरादे से हरि सिंह के घर धावा बोला था और फिर उन्हें गोली मार दी थी। इससे हरि सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने नौकरानी को पकड़कर मामले का पर्दाफाश तो कर लिया था, लेकिन मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी थी। इस मामले के अभियुक्त अभी पकड़ से दूर थे कि एक और लूट ने मझगईं पुलिस को हिला दिया। पुलिस अब इस मामले को निपटाने में जुट गई है। बता दें कि एक माह में हुई इस दूसरी वारदात से क्षेत्रवासियों में दहशत फैल गई है।
00000
चौखड़ा कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्त से हो चुका है फरार
पलियाकलां। चौखड़ा निवासी हरि सिंह की लूट के इरादे से हुई हत्या का मुख्य आरोपी कुछ दिन पहले पुलिस की गिरफ्त में आ गया था, लेकिन यह शातिर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया और पुलिस आज तक हाथ मल रही है।