मैलानी। शुक्रवार की रात एक ट्रक पहले राजनारायनपुर का रेलवे गेट तोड़ भाग निकला। इस ट्रक को मैलानी के गेट को बंद कर रोकने की कोशिश की लेकिन वह इस गेट को भी तोड़कार फरार हो गया। आरपीएफ की ओर से विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
शुक्रवार रात लगभग साढ़े तीन बजे मैलानी गोंडा रेलखंड के मैलानी और भीरा के बीच स्थित गेट नंबर 155 बी को एक ट्रक ने तोड़ डाला। गेटमैन ने संबंधित अफसरों को सूचना दी ताकि मैलानी क्रासिंग पर उसे रोका जा सके लिहाजा ट्रक ने मैलानी गेट नंबर 179 बी को भी तोड़ा और निकल भागा। रेलकर्मी टूटे गेटों की मरम्मत में जुट गए हैं।
उधर, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर समय सिंह ने बताया कि इस मामले में विभागीय कार्रवाई की जा रही है।