लखीमपुर खीरी। डीपीआरओ से सपा नेता द्वारा की गई कथित अभद्रता के बाद से विकास भवन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सशस्त्र पुलिस कर्मियों के साथ करीब आधा दर्जन होमगार्ड भी परिसर की सुरक्षा में लगाए गए हैं। शनिवार को विकास भवन के भीतर प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की गेट पर तलाशी ली गई तथा उसका नाम, काम, मोबाइल नंबर तथा मिलने वाले अधिकारी का नाम आदि का विवरण अंकित करने के बाद ही सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें भीतर जाने दिया।