निघासन (लखीमपुर खीरी)। थाना प्रकरण में सीबीआई टीम ने डेरा डाल दिया है। टीम ने घटना के दिन मौजूद करीब आधा दर्जन होमगार्डों ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य पुत्र से भी पूछताछ की है।
दस जून को थाना परिसर में हुई चौदह वर्षीय सोनम की हत्या के मामले में सीबीआई टीम के इंस्पेक्टर मुकेश व संदीप ने गुरुवार को घटना के दिन ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड परमेश्वर, पप्पू, बालराम से प्रकरण की जानकारी ली । इसके अलावा आठ जून से दस जून तक छुट्टी पर रहे, थाने के मुंशी श्रीराम वर्मा से फांसी में प्रयोग होने वाले सीज सामान के बारे में टीम ने जानकारियां हासिल की। इसके बाद सीएचसी के सामने के दुकानदारों से भी बात की। निघासन के प्रधान भुवनेश्वर प्रसाद शाक्य के पुत्र व दीपू शाक्य पर सोनम की मां तरन्नुम ने पंचनामा पर जबरन हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया था। टीम ने दीपू शाक्य को बुलाकर करीब आधा घंटा तक पूछताछ की। टीम करीब एक माह तक रुककर छानबीन करेगी ।
0000
अब तक इन लोगों से हो चुकी पूछताछ
टीम ने सोनम की मां तरन्नुम, पिता इंतजाम अली के अलावा पड़ोसी ब्रजेश, बगाडू सहित करीब एक दर्जन लोगों से पूछताछ की है। पीडब्ल्यूडी विभाग को थाने का नक्शा बनाने को कहा। टीम ने घटना स्थल पर तरन्नुम को ले जाकर पूरी घटना के बारे में पूछा।
निघासन (लखीमपुर खीरी)। थाना प्रकरण में सीबीआई टीम ने डेरा डाल दिया है। टीम ने घटना के दिन मौजूद करीब आधा दर्जन होमगार्डों ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य पुत्र से भी पूछताछ की है।
दस जून को थाना परिसर में हुई चौदह वर्षीय सोनम की हत्या के मामले में सीबीआई टीम के इंस्पेक्टर मुकेश व संदीप ने गुरुवार को घटना के दिन ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड परमेश्वर, पप्पू, बालराम से प्रकरण की जानकारी ली । इसके अलावा आठ जून से दस जून तक छुट्टी पर रहे, थाने के मुंशी श्रीराम वर्मा से फांसी में प्रयोग होने वाले सीज सामान के बारे में टीम ने जानकारियां हासिल की। इसके बाद सीएचसी के सामने के दुकानदारों से भी बात की। निघासन के प्रधान भुवनेश्वर प्रसाद शाक्य के पुत्र व दीपू शाक्य पर सोनम की मां तरन्नुम ने पंचनामा पर जबरन हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया था। टीम ने दीपू शाक्य को बुलाकर करीब आधा घंटा तक पूछताछ की। टीम करीब एक माह तक रुककर छानबीन करेगी ।
0000
अब तक इन लोगों से हो चुकी पूछताछ
टीम ने सोनम की मां तरन्नुम, पिता इंतजाम अली के अलावा पड़ोसी ब्रजेश, बगाडू सहित करीब एक दर्जन लोगों से पूछताछ की है। पीडब्ल्यूडी विभाग को थाने का नक्शा बनाने को कहा। टीम ने घटना स्थल पर तरन्नुम को ले जाकर पूरी घटना के बारे में पूछा।