‘मिशन मंथन’ कार्यक्रम की शुरुआत
लखीमपुर खीरी। सिटी मांटेसरी स्कूल के बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी दिलाने के उद्देश्य से ‘मिशन मंथन’ कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों ने प्रथम दिन ‘अमर उजाला’ कार्यालय आकर मीडिया की कार्यप्रणाली समझी।
संचालक विशाल सेठ ने बताया, कि बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी देने के उद्देश्य से ‘मिशन मंथन’ कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसमें बच्चे मीडिया, बैंक, बीमा सेक्टर, कल कारखानों और विभिन्न अधिकारियों के कार्यालय जाएंगे तथा उनकी कार्यप्रणाली समझेंगे। इस कार्यक्रम के पहले दिन बच्चे ‘अमर उजाला’ कार्यालय गए। जहां उन्होंने कामकाज करने का तरीका देखा और समझा। बच्चों ने यहां अपनी जानकारी के लिए प्रश्न पूछे जिनका उत्तर कार्यालय के लोगों ने दिया। इसके बाद बच्चों ने शेयर मार्केट जाकर शेयरों की खरीद बिक्री देखी और समझी। बच्चे देवकली मंदिर गए। मंदिर के इतिहास के बारे मेें नैपाली बाबा से जानकारी प्राप्त की। इसके बात दफ्ती मिल जाकर दफ्ती बनाते हुए देखा। बच्चे विलोबी हाल परिसर स्थित लवली नर्सरी में भी गए। इसके अलावा बच्चों ने अर्बन कोआपरेटिव बैंक में जाकर वहां का कामकाज देखा।