निघासन खीरी। थाना क्षेत्र के लुधौरी गांव में पिता केसाथ मछली का शिकार करने गया एक बच्चा नाले में डूब गया। अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है।
ग्राम लुधौरी निवासी गामा उर्फ सफीक गुरुवार की शाम अपने 8 वर्षीय पुत्र समीर को साथ लेकर गांव के बाहर नाले में मछली का शिकार करने गया था। इसी दौरान किसी तरह समीर का पैर फिसल गया और वह नाले में गिरकर डूब गया। ग्रामीणों ने उसकी काफी देर तक तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला है।