शिव सैनिकों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा
पलियाकलां। ओबीसी के आरक्षण में कटौती के विरोध में शिव सेना की तहसील इकाई ने राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन आज उपजिलाधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि भारत में संविधान की धारा 16 के अनुसार केवल सामाजिक एवं शैक्षिक पिछड़ों को ही आरक्षण का अधिकार है। मुसलमान और इसाइयों में जाति नहीं हैं अत: ओबीसी में आरक्षण का अधिकार उन्हें नहीं है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि संविधान निर्माण के समय जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल सहित सबने पर्याप्त चर्चा कर मजहब के आधार पर आरक्षण को अस्वीकार किया था तथा न्यायालय ने भी इस आरक्षण को गलत माना था। ज्ञापन में गोहत्या पर प्रतिबंध लगाए जाने की भी मांग की गई है। ज्ञापन पर शिव सेना के जिला प्रमुख कमलेश त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार सिंह, देवी सहाय, सुरेश राना, मदन लाल, कामता प्रसाद, मंसाराम आदि के हस्ताक्षर हैं।