घने जंगल में लगता है ऐतिहासिक मेला
ममरी। हैदराबाद थाना अंतर्गत वनरेंज मोहम्मदी महेशपुर के जंगल में स्थित माता भुइयां देवी के पौराणिक मंदिर पर लगने वाला विशाल मेला 25 मई से शुरू हो रहा है जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं।
घने वन में कठिना नदी के तट पर स्थित लाखों श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़े सैकड़ों वर्ष पुराने माता भुइयां देवी मंदिर पर साल भर में जेठ सुदी पंचमी को दो विशाल मेले लगते हैं। मेले के दिन मंदिर पर श्रद्धा का सैलाब देखते ही बनता है। मां की महिमा अपरम्पार होने से मंदिर पर मेले के दिन दूर दराज के लाखों भक्त आते हैं। मेला दो दिनों तक चलता है। कमेटी के पूर्व प्रबंधक मेड़ई लाल वर्मा ने बताया कि इस बार मेले की तिथि 25 मई है जिसे ध्यान में रखकर मंदिर की सफाई, रंगाई पुताई शुरू कर दी गई है। गर्मी का मौसम होने से हैंडपंपों को ठीक कराने के साथ ही प्याऊ शिविरों, सार्वजनिक भंडारे की व्यवस्था कराई जा रही है। वाहन खड़े करने के लिए स्टैंडों की तैयारी चल रही है।