मोहाना नदी पर तस्करों ने नदी पारकर नेपाल जाने के लिए कराया था निर्माण
गौरीफंटा। भारत-नेपाल सीमा पर थारूक्षेत्र के ढकिया गांव में मोहाना नदी पर बना अस्थाई लकड़ी का पुल एसडीएम और सीओ ने तुड़वा दिया। तस्करों ने इसे माल नेपाल ले जाने के लिए बनवाया था।
थारू क्षेत्र के गांव ढकिया के समीप बह रही मोहाना नदी पर तस्करों ने बांस, बल्लियों और पटरों से एक अस्थाई पुल का निर्माण कराया था। इससे तस्करी का माल नेपाल भेजने में सहूलियत हो गई थी। पुलिस व एसएसबी का खतरा भी कम हो गया था। एसडीएम मनोज कुमार पांडे, सीओ नितेश सिंह और गौरीफंटा कोतवाल केपी सिंह ढकिया गांव के निरीक्षण पर पहुंचे तो पुल देख हैरत में पड़ गए। उन्होंने इस बाबत लोगों से जानकारी हासिल करनी चाही, लेकिन किसी ने इसके बारे में कुछ नहीं बताया। बाद में काफी कुरेदने के बाद पता चल सका कि पुल का इस्तेमाल तस्कर करते हैं तो अधिकारियों ने गांव वालों की मदद से लकड़ी के इस अस्थाई पुल को तुड़वा डाला। अधिकारियों ने ग्राम प्रधान और यहां के निवासियों को भविष्य में इस प्रकार के काम न होने देने की नसीहत दी है।
0000
अखंड सुदूर पश्चिम राज्य समर्थकों का बंद समाप्त
थारूहट का बंद जारी, कहीं जनजीवन सामान्य तो कहीं हालात पूर्ववत
धनगढ़ी नेपाल। अखंड सुदूर पश्चिम राज्य को लेकर सरकार से वार्ता के बाद सहमति बनने पर बंदी स्थगित कर दी गई, लेकिन थारूहट संघर्ष समिति के पांच दिवसीय बंद के चलते कैलाली और कंचनपुर जिलों में हालात पहले जैसे ही रहे। अखंड सुदूर पश्चिम राज्य समर्थकों के सात पहाड़ी जिलों में बंदी वापस होने से जनजीवन सामान्य हो गया है।
27 अप्रैल से अखंड सुदूर पश्चिम राज्य निर्माण की मांग को लेकर काठमांडू गई वार्ता टोेली की नेपाल सरकार से वार्ता के बाद सहमति हो गई, जिससे बंदी को वापस ले लिया गया। अखंड सुदूर पश्चिम राज्य समर्थकों के बंदी और आंदोलन वापस ले लेने से सात जिलों में जनजीवन सामान्य हो गया लेकिन थरूहट राज्य बनाए जाने की मांग को लेकर थारूहट संघर्ष समिति द्वारा गत 14 मई से पांच दिवसीय बंद के चलते कैलाली और कंचनपुर समेत तराई के 22 जिलों में पूर्ण बंदी रही।
0000
गर्भवती से मारपीट, एंबुलेंस तोड़ी
थारूहट संघर्ष समिति कार्यकर्ताओं ने बुधवार रात घोड़ा-घोड़ी अस्पताल की एंबुलेंस से धनगढ़ी आ रही एक गर्भवती महिला अनीता को उतारकर एंबुलेंस को तोड़ डाला। आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने गर्भवती महिला और उसके पति को मारा पीटा भी। पुलिस ने महिला और उसके पति को धनगढ़ी पहुंचाया।