ममरी। हैदराबाद थाना पुलिस ने चार वारंटी अभियुक्तों प्रेमचंद, रामऔतार, दाताराम पुत्र कालिका और दाताराम पुत्र रघुनंदन निवासी रामपुर तकिया को गिरफ्तार कर कोर्ट के हवाले किया है। इनके विरुद्ध कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुए थे।
इसके अलावा पुलिस ने लोहरैया निवासी सुरेश के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब और उपकरण बरामद कर उसका चालान भट्टी चलाने जबकि रामदीनपुर निवासी प्रमोद, श्यामबिहारी, इंद्रपाल का चालान शांतिभंग के अभियोग में भेजा है। इन लोगों ने आपस में मारपीट की थी।
ममरी। हैदराबाद थाना पुलिस ने चार वारंटी अभियुक्तों प्रेमचंद, रामऔतार, दाताराम पुत्र कालिका और दाताराम पुत्र रघुनंदन निवासी रामपुर तकिया को गिरफ्तार कर कोर्ट के हवाले किया है। इनके विरुद्ध कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हुए थे।
इसके अलावा पुलिस ने लोहरैया निवासी सुरेश के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब और उपकरण बरामद कर उसका चालान भट्टी चलाने जबकि रामदीनपुर निवासी प्रमोद, श्यामबिहारी, इंद्रपाल का चालान शांतिभंग के अभियोग में भेजा है। इन लोगों ने आपस में मारपीट की थी।