कई मामले दर्ज हैं थाने में
निघासन (लखीमपुर खीरी)। पुलिस ने ढखेरवा कांड के मुख्य आरोपी मिर्जागंज के प्रधान के पुत्र को उसके घर से पकड़ कर जेल भेजने का दावा किया है।
झंडी पुलिस चौकी इंचार्ज कन्हैया लाल यादव ने बताया कि लक्खन पुरवा के रंजीत मौर्या की चौकी में मौत के दूसरे दिन मिर्जागंज के प्रधान मुस्ताक के पुत्र इरफान ने क्षेेत्रीय लोगों के सहयोग से ढखेरवा चौकी को आग के हवाले किया था। इस मामले में छोटे और कौसर का भी हाथ रहा।
चौकी इंचार्ज ने बताया कि इसके अलावा इसी ने करीब एक सप्ताह पहले नागमणि के नाम पर उत्तराखंड के दो व्यक्तियों से हजारों रुपये की ठगी की थी । विरोध करने पर दोनो की जमकर पिटाई के बाद छोड़ा था। एसओ ने बताया कि उसने ढखेरवा कांड को अंजाम देने की बात को कबूल किया है। इरफान पर क रीब आधा दर्जन अन्य मुकदमे थाने में दर्ज है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी मवेशियों की फिरौती के अलावा अन्य कई आपराधिक कार्यों में लिप्त था ।
00000
पुलिस पर दबाव भी पड़ा
इरफान की हिरासत में लेने से सत्ता पक्ष से जुड़े और जनता का प्रतिनिधित्व कर चुके एक नेता नाराज हो गए। उन्होंने इरफान को तत्काल छोड़ने का फरमान जारी किया। पुलिस ने छोड़ने पर असमर्थता जताई तो उन्होंने थाने का घेराव करनेे तक की धमकी दे डाली ।