खजुरिया। सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) कमलापुरी ने सीमा पर नेपाल को जा रहा करीब 50 हजार रुपये का तस्करी का माल बरामद किया है। बरामद माल को कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।
नेपाल की सीमा पर तस्करी रोकने को एसएसबी ने निगरानी कड़ी कर दी है। इसके चलते एसएसबी सब इंस्पेक्टर जेएस पांडे ने जवानों के साथ गश्त करने के दौरान सीमा के पिलर संख्या 208 के पास कुछ लोगों को काफी सामान लादे हुए नेपाल की ओर जाते देखा तो उन्हें रुकने के लिए आवाज दी लेकिन वे लोग सामान वहीं छोड़कर फरार हो गए। छोड़े गए सामान में 20-20 मीटर के दस कपड़े के थान, 40 मीटर अन्य कपड़ा मिला। जिसे सीज कर कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। इसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये आंकी गई है।
खजुरिया। सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) कमलापुरी ने सीमा पर नेपाल को जा रहा करीब 50 हजार रुपये का तस्करी का माल बरामद किया है। बरामद माल को कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है।
नेपाल की सीमा पर तस्करी रोकने को एसएसबी ने निगरानी कड़ी कर दी है। इसके चलते एसएसबी सब इंस्पेक्टर जेएस पांडे ने जवानों के साथ गश्त करने के दौरान सीमा के पिलर संख्या 208 के पास कुछ लोगों को काफी सामान लादे हुए नेपाल की ओर जाते देखा तो उन्हें रुकने के लिए आवाज दी लेकिन वे लोग सामान वहीं छोड़कर फरार हो गए। छोड़े गए सामान में 20-20 मीटर के दस कपड़े के थान, 40 मीटर अन्य कपड़ा मिला। जिसे सीज कर कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। इसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये आंकी गई है।