लखीमपुर खीरी। कोटे की दुकानों में अनियमितताएं मिलने पर डीएसओ ने एक कोटेदार की दुकान को निरस्त कर दिया, जबकि दो कोटेदारों की दुकानें निलंबित कर दीं। इन दुकानों की निरस्तीकरण के लिए जांच बिठाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
डीएसओ ध्रुवराज यादव ने बताया कि संपूर्णानगर क्षेत्र के गांव सिंगाही खुर्द के कोटेदार सुरेश कुमार गौड़ के खिलाफ बीपीएल और अंत्योदय कार्डधारकों से 130 रुपये अधिक वसूलने के आरोप थे, जो जांच में सही पाए गए। इसके अलावा घटतौली का भी आरोप है। निलंबन की कार्रवाई की गई है। गोला के गांव रहीमनगर की कोटेदार रेखा देवी के विरुद्ध मार्च से वितरण में अनियमितिता पाई गई है। विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं पलिया के छेदिया पश्चिम की कोटेदार कल्लो देवी का कोटो निरस्त कर दिया गया है। इनके विरुद्ध राजस्व सचिव केके सिन्हा को स्पष्टीकरण न देने के चलते कार्रवाई की गई है।
लखीमपुर खीरी। कोटे की दुकानों में अनियमितताएं मिलने पर डीएसओ ने एक कोटेदार की दुकान को निरस्त कर दिया, जबकि दो कोटेदारों की दुकानें निलंबित कर दीं। इन दुकानों की निरस्तीकरण के लिए जांच बिठाकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
डीएसओ ध्रुवराज यादव ने बताया कि संपूर्णानगर क्षेत्र के गांव सिंगाही खुर्द के कोटेदार सुरेश कुमार गौड़ के खिलाफ बीपीएल और अंत्योदय कार्डधारकों से 130 रुपये अधिक वसूलने के आरोप थे, जो जांच में सही पाए गए। इसके अलावा घटतौली का भी आरोप है। निलंबन की कार्रवाई की गई है। गोला के गांव रहीमनगर की कोटेदार रेखा देवी के विरुद्ध मार्च से वितरण में अनियमितिता पाई गई है। विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं। वहीं पलिया के छेदिया पश्चिम की कोटेदार कल्लो देवी का कोटो निरस्त कर दिया गया है। इनके विरुद्ध राजस्व सचिव केके सिन्हा को स्पष्टीकरण न देने के चलते कार्रवाई की गई है।