लखीमपुर खीरी। खसरे से पीड़ित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। कई दिनों तक जिला अस्पताल में चले इलाज के बाद गुरुवार की सुबह उसे लखनऊ रेफर किया गया था कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मायके पक्ष ने मौत पर संदेह जताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया है।
खीरी टाउन के मोहल्ला आचार्य टोला निवासी रीतेश कुमार की पत्नी 20 वर्षीय चंादनी को कुछ दिन पूर्व खसरा हो गया था। बताते हैं कि जिला अस्पताल में इलाज के लिए उसे भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार न होने पर गुरुवार की सुबह उसे लखनऊ रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में सीतापुर के पास ही उसने दम तोड़ दिया। जिला संक्रामक रोग प्रभारी डॉ.हर्ष शर्मा ने बताया कि खसरे से रोगी की मौत नहीं हो सकती। महिला की मौत अन्य संक्रमण होने के चलते हुई होगी। उधर, मायके पक्ष के लोगों ने महिला की खसरे से मौत पर संदेह जताते हुए हत्या की आशंका जताई। खीरी थाना पुलिस से मिलकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की, जिस पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।