विकास भवन में डीपीआरओ से अभद्रता का मामला
लखीमपुर खीरी। विकास भवन में बुधवार को सपा नेता और उनके साथियों की डीपीआरओ से की गई अभद्रता की घटना को लेकर राज्य कर्मचारी महासंघ ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की एकजुटता पर बल दिया गया और भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति न हो, इस संबंध में पांच सूत्री ज्ञापन डीएम को सौंपा गया। इस बीच विकास भवन सभागार पर पुलिस और पीएसी बल एहतियातन तैनात रहा। प्रदर्शनकारियों से वार्ता करने सीओ सिटी डॉ.एएन सिंह भी विकास भवन पहुंचे।
डीपीआरओ भाष्कर दत्त पांडे के साथ हुई घटना की जानकारी मिलते ही राज्य कर्मचारियों में आक्रोश की लहर दौड़ गई। देखते-ही-देखते पंचायत विभाग के कर्मचारी विकास भवन में एकजुट हो गए। कर्मचारियों ने प्रवेश द्वार पर ही बैठक कर बुधवार को हुई घटना के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया। विकास भवन यूनिट के अध्यक्ष भजनलाल ने कहा कि दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए। मांगें पूरी न होने पर सभी संगठन आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसके लिए जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस दौरान कर्मचारियों ने संगठन की एकजुटता पर बल देते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शन समाप्त होने के पश्चात पांच सूत्री ज्ञापन डीएम को उनके आवास पर सौंपा गया। प्रदर्शन में एमएच सिद्दकी, सुखराज सिंह, दिनेश जैन, सहायक विकास अधिकारी पंचायत संघ के अध्यक्ष उमा प्रसाद और मंत्री रामधार, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष नरेश चंद्र वर्मा और मंत्री दीपक श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी संघ के अध्यक्ष जगतपाल और मंत्री उत्तम बंसवार, सफाई कर्मचारी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार और मंत्री कुलदीप वर्मा आदि शामिल हुए।
00000
बाक्स
यह हैं मांगें
1.सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए
2.विकास भवन और सभी ब्लाक कार्यालयों में सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए
3.विकास भवन कार्यालय गेट पर आगंतुक रजिस्टर की व्यवस्था की जाए
4.विकास भवन में शस्त्रधारकों का प्रवेश वर्जित हो
5.शाम पांच बजे के बाद विकास भवन के किसी भी कार्यालय के कर्मचारी को काम के लिए न रोका जाए। यदि रोका जाता है, तो घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी कार्यालध्यक्षों की रहे।
00000
सपा नेता समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट, एक गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी। डीपीआरओ से अभद्रता के मामले में कोतवाली पुलिस ने सपा नेता समेत चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं पुलिस ने आरोपी सपा नेता गुड्डू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन आरोपियों की तलाश जारी है।
कोतवाल आरपी यादव ने बताया कि डीपीआरओ बीडी पांडे की तहरीर पर आरोपी गुड्डू यादव, ओमजी, दिनेश कुमार और ठेकेदार हसमत अली निवासी बबौना थाना मितौली के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। एक आरोपी गुड्डू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं।
00000
लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
ज्ञापन देने गए कर्मचारियों को सुरक्षा का आश्वासन देते हुए डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि विकास भवन में जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ब्लाक कार्यालयों में सुरक्षा के लिए दो-दो होमगार्ड दिए जाएंगे।