मोहम्मदी। दून पब्लिक स्कूल दिलावरपुर में ग्रीष्मकालीन खेलकूद तथा क्राफ्ट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
विद्यालय में प्ले ग्रुप और यूकेजी के बच्चों ने वाटर-गेम में भाग लिया। प्राइमरी कक्षा के बच्चों को दफ्ती के पंखे, रुमाल पर कढ़ाई तथा बटन टंकवाने का प्रशिक्षण दिया गया। जूनियर, सीनियर इससे इतर इंटरमीडिएट क्लास के बच्चों के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्रि केट प्रतियोगिता में टीम बी के कैप्टन इतेंद्र सिंह ने अपने व्यक्तिगत 49 रन के स्कोर से टीम ए को 50 रनों से हरा दिया और मैन आफ द मैच का खिताब हासिल किया।
जूनियर वर्ग में हुए क्रिकेट मैच में टीम बी ने 90 रन का स्कोर बनाते हुए अवतार सिंह के नेतृत्व में 23 रनों से अपनी टीम को विजय दिलाई। जूनियर और सीनियर वर्ग की बालिकाओं के बीच खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कमलजीत कौर और तजिन्दर कौर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रबंधक डॉ. गुरमेजर सिंह ने कहा कि खेलकूद से बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं। शिक्षक संजय सक्सेना सहित सभी अध्यापक मौजूद रहे।