{"_id":"1-41732","slug":"Lakhimpur-41732-121","type":"story","status":"publish","title_hn":"नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 21 से ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 21 से
Lakhimpur
Updated Thu, 17 May 2012 12:00 PM IST
मोहम्मदी। नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 21 मई से जेपी इण्टर कालेज के किला ग्राउंड पर शुरू होगा। इच्छुक टीमें यूनीवर्सल स्पोटर्स पर 18 मई तक इंट्री ले सकती हैं। विजेता टीम को 71 सौ व उपविजेता टीम को 41 सौ रुपए के नकद पुरस्कार के अलावा मैन आफ द मैच,बेस्ट बालर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट कीपर व बेस्ट ऑल राउडर का एवार्ड भी दिया जाएगा। यह जानकारी टूर्नामेंट के आयोजन मो. नईम, मो. इकबाल, मो. सारिफ, यासिफ, रिजवान ने दी है।
मोहम्मदी। नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 21 मई से जेपी इण्टर कालेज के किला ग्राउंड पर शुरू होगा। इच्छुक टीमें यूनीवर्सल स्पोटर्स पर 18 मई तक इंट्री ले सकती हैं। विजेता टीम को 71 सौ व उपविजेता टीम को 41 सौ रुपए के नकद पुरस्कार के अलावा मैन आफ द मैच,बेस्ट बालर, बेस्ट फील्डर, बेस्ट कीपर व बेस्ट ऑल राउडर का एवार्ड भी दिया जाएगा। यह जानकारी टूर्नामेंट के आयोजन मो. नईम, मो. इकबाल, मो. सारिफ, यासिफ, रिजवान ने दी है।