{"_id":"1-41730","slug":"Lakhimpur-41730-121","type":"story","status":"publish","title_hn":"अच्छे नागरिक तैयार करें शिक्षक: रवि वर्मा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अच्छे नागरिक तैयार करें शिक्षक: रवि वर्मा
Lakhimpur
Updated Thu, 17 May 2012 12:00 PM IST
रमियाबेहड़ में शिक्षक सम्मान समारोह
धौरहरा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने कहा कि शिक्षक ही देश के भावी कर्णधार तैयार करने का काम करते हैं। वे बच्चों को सही दिशा देते हैं। शिक्षक अच्छे नागरिक ही नहीं देश को गढ़ने का काम भी करते हैं। शिक्षकों को चाहे जितना बड़ा सम्मान मिले वे उनके लिए कम ही है।
पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा रमियाबेहड़ ब्लाक में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्म्ेदारी से करें तभी देश बेहतर बनेगा।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री यशपाल चौधरी ने कहा कि रमियाबेहड़, धौरहरा और ईसानगर ब्लाक शिक्षा के मामले में सबसे ज्यादा पिछड़े हैं। शिक्षक ही इसे आगे ला सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक बृज बिहारी लाल, राम प्रकाश, जगदीश प्रसाद, बुद्धि सागर वर्मा, राजेंद्र कौर, मुक्ता प्रसाद, प्रेम कन्हैया अवस्थी, मातादेयी, बृज किशोर, वीरेंद्र मिश्र, सूर्य प्रताप वर्मा, सोबरन लाल, शिवनरायन लाल, मिश्री लाल, द्रोपदी देवी, श्याम किशोर, चंद्रिका प्रसाद, दुलारे लाल, संकटा प्रसाद, त्रिभुवन लाल समेत 20 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
शिक्षक संघ रमियाबेहड़ के अध्यक्ष शशि कांत वर्मा, प्रमोद चौरसिया, राकेश प्रताप, परशुराम, ओम प्रकाश, कृष्णा प्रसाद, धनीराम मौर्य और खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्हे स्मृति चिह्न भेंट किए।
रमियाबेहड़ में शिक्षक सम्मान समारोह
धौरहरा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा ने कहा कि शिक्षक ही देश के भावी कर्णधार तैयार करने का काम करते हैं। वे बच्चों को सही दिशा देते हैं। शिक्षक अच्छे नागरिक ही नहीं देश को गढ़ने का काम भी करते हैं। शिक्षकों को चाहे जितना बड़ा सम्मान मिले वे उनके लिए कम ही है।
पूर्व सांसद रवि प्रकाश वर्मा रमियाबेहड़ ब्लाक में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्म्ेदारी से करें तभी देश बेहतर बनेगा।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री यशपाल चौधरी ने कहा कि रमियाबेहड़, धौरहरा और ईसानगर ब्लाक शिक्षा के मामले में सबसे ज्यादा पिछड़े हैं। शिक्षक ही इसे आगे ला सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक बृज बिहारी लाल, राम प्रकाश, जगदीश प्रसाद, बुद्धि सागर वर्मा, राजेंद्र कौर, मुक्ता प्रसाद, प्रेम कन्हैया अवस्थी, मातादेयी, बृज किशोर, वीरेंद्र मिश्र, सूर्य प्रताप वर्मा, सोबरन लाल, शिवनरायन लाल, मिश्री लाल, द्रोपदी देवी, श्याम किशोर, चंद्रिका प्रसाद, दुलारे लाल, संकटा प्रसाद, त्रिभुवन लाल समेत 20 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
शिक्षक संघ रमियाबेहड़ के अध्यक्ष शशि कांत वर्मा, प्रमोद चौरसिया, राकेश प्रताप, परशुराम, ओम प्रकाश, कृष्णा प्रसाद, धनीराम मौर्य और खंड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश ने अतिथियों का स्वागत किया और उन्हे स्मृति चिह्न भेंट किए।