लालू मैन आफ द मैच बने
मैलानी। मैलानी प्रीमियर लीग 20-20 चेलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में भीरा क्रिकेट क्लब भीरा की टीम ने रोमांचक मुकाबले में तीन गेंदे शेष रहते न्यू स्पोर्ट्स क्रिकेट क्लब, तिकुनियां को हराकर प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। भीरा के आलराउंडर लालू मैन आफ द मैच चुने गए।
एनईरेलवे ग्राउंड पर शुरू हुए इस टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में तिकुनियां ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर कुल 103 रन बनाए। जिसमें अर्जुन ने 34, रवि ने 28 रनों का योगदान किया। भीरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए विद्या, सिद्धू ने दो-दो तथा लालू ने एक विकेट लिया।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए भीरा की टीम की आखिरी जोड़ी ने तीन गेंद शेष रहते 104 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। जिसमें लक्ष्मी-सिद्धू ने 16-16 तथा लालू ने 12 रन बनाए। आल राउंडर प्रदर्शन कर तीन विकेट लेने तथा 12 रन बनाने वाले भीरा के लालू मैन आफ द मैच चुने गए। भीरा की टीम प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है।
इससे पूर्व निवर्तमान सभासद एवं उप्र उद्योग व्यापार संगठन के नगराध्यक्ष रतन कश्यप ने फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर आयोजक संजीव चौधरी भूरे, सचिन सक्सेना, सुशील गुप्ता, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
00000
लखनऊ बहराइच के बीच मुकाबला आज
मैलानी। मैच कमेटी के संजीव चौधरी भूरे ने बताया कि मैलानी प्रीमियर लीग 20-20 चैलेंज कप क्रिकेट टूर्नामेंट में 17 मई को एनईआर क्रिकेट क्लब लखनऊ और मिहिपुरवा क्रिकेट क्लब मिहिपुरवा बहराइच के बीच दुपहर एक बजे से मैच शुरू होगा।