सामूहिक विवाह कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा
गायत्री परिवार मोहम्मदी का एक सार्थक प्रयास
मोहम्मदी। गायत्री परिवार मोहम्मदी और प्राकृतिक आपदा पीड़ित सहायतार्थ समिति की संयुक्त बैठक डॉ. एके विश्वास के निवास पर हुई। बैठक में फरवरी माह में होने जा रहे अश्वमेघ महायज्ञ और सामूहिक विवाह कार्यक्रम पर चर्चा कर रूपरेखा बनाई गई।
कार्यक्रम के प्रभारी मेवाराम और डॉ. रमाशंकर गुप्त ने रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह महायज्ञ मोहम्मदी वासियों के लिए गौरव की बात है और सभी लोग मिलकर इस महायज्ञ को सफल बनाएंगे। श्री राठौर ने बताया कि महायज्ञ में 21 मुख्य यजमान और प्रत्येक वेदी के लिए यजमान भी बनाए जाने हैं, 108 कुंडों पर यह महायज्ञ होगा। मुख्य यजमान के लिए दिलीप गुप्ता, संदीप मेहरोत्रा, जगत गुप्ता, अतुल रस्तोगी, सतीश शर्मा ने अपनी स्वीकृति प्रदान की। यजमान बनाने के लिए नगर में घर-घर कलश स्थापना का कार्यक्रम 10 जून से प्रारंभ होगा। बैठक में कार्यक्रम के विधिवत संचालन को गोविंद कुमार गुप्ता को संयोजक, राम दिनेश वर्मा, चौधरी प्रेम सिंह, बृजकिशोर शर्मा को सह संयोजक, कोषाध्यक्ष सरदार जोगेंद्र पाल सिंह, मीडिया प्रभारी, बलराम रस्तोगी, रमेश चंद्र गुप्ता और विनोद शुक्ला व्यवस्था प्रभारी बनाए गए। निर्णय लिया गया कि गायत्री परिवार के सभी पुराने सदस्यों को संरक्षक बनाया जाए और कार्यक्रम में सम्मानित भी किया जाए, इसके अतिरिक्त यह निर्णय लिया गया कि संयोजक मंडल का अभी और विस्तार किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से अजय मिश्र, बांके बिहारी गुप्ता, नरेंद्र रस्तोगी, रामनाथ गुप्ता, राजकमल रस्तोगी, मनीष पांडे, अनिल राज, शिवकुमार शुक्ला, संतोष पांडे उपस्थित रहे।
00000
कन्याओं का होगा सामूहिक विवाह
मोहम्मदी। अश्वमेघ महायज्ञ में प्राकृतिक आपदा पीड़ित सहायतार्थ समिति की ओर से 51 कन्याओं का विवाह भी संपन्न करवाया जाएगा। इस कार्यक्रम की व्यवस्था के लिए पुष्पराज गुप्ता, अनिल राज, आशाराम राठौर, दीपक भारती, अनुराग शुक्ला सहित समिति के अनेक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कार्यक्रम में अमेरिका से गायत्री परिवार की परिजन बहन कमला वेन पटेल ने भी आने की स्वीकृति प्रदान की है।