गायत्री महायज्ञ के दौरान हुआ आदर्श सामूहिक विवाह
निघासन । चौबीस कुंडीय गायत्री महायज्ञ और आदर्श विवाह समारोह में 18 जोड़ों का दहेज रहित विवाह कराया गया। सुबह से आए हजारों लोगों ने यज्ञ में भाग लिया। समारोह के आयोजक सीताराम अग्रवाल और भाजपा विधायक अजय मिश्र टेनी ने वर-वधू को अशीर्वाद देकर विदा किया।
नगर के हनुमान गढी मंदिर में चल रहे यज्ञ के तीसरे दिन तीन पालियों में भक्तों ने यज्ञ में आहुतियां देकर प्रसाद ग्रहण किया। इसके बाद विवाह का कार्य शुरू किया गया।
इसमें अश्वनि कुमार निवासी खैरहना ने कोठिया की मीना देवी, जोधापुरवा के श्रवण ने बडा गांव पलिया की नीलम, ओरीपुरवा के विजय ने पुरैना की रीता, अरविंद निवासी पिपरिहा ने निघासन की पूजा, भगवंत नगर के हरीश ने पुरैना की सावित्री, प्रज्ञानगर पलिया के टेकराम ने ब्लाक बिजुआ की अर्चना, अचाकापुर के फूलचंद ने सेमरा बाजार की रामबेटी, पुरैना के भगवान दीन ने लुधौरी की पूनम, खमरिया के रामदीप ने बंगलहा की क्र ांति, करदहिया के रामलखन ने मंशा पुरवा की कामिनी, कृपाकुंड के जमुना ने अपने गांव की लज्जा, कटहिया निवासी भल्ली ने ओरी पुरवा की कजाला देवी, रायपुर के राकेश ने टांडा की कांति, जोखी पुरवा के संजय ने अपने गांव की आशा, बिजुआ के सुनील ने रानीगंज की मीना, सिरसी के दिलीप ने मथौरा लखीमपुर की शिल्पी श्रीवास्तव, छेदुई पतिया के सतीश ने खैरीगाढ की रूबी देवी, झंडी के पवन ने अपनी पड़ोसी नीलम के गले में माला डालकर अग्नि के फेरे लिए।
इस दौरान ब्लाक प्रतिनिधि विकास अग्रवाल, दामोदर वर्मा, रवींद्र यादव, मनोज वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया । इस विवाह समारोह को शान्ति कुंज हरिद्वार से आए दधिबल सिंह, पंडित ब्रजेंद्र कुमार, राजेंद्र त्रिपाठी ने विधि विधान से संपन्न कराया।
वर वधू को सीताराम और उनकी पत्नी संतरा देवी ने उपहार दिए।