लखीमपुर खीरी। थाना क्षेत्र भीरा में ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
थाना फूलबेंहड़ क्षेत्र के ग्राम मतईपुरवा निवासी 65 वर्षीय इतवारी लाल अपनी रिश्तेदारी गांव खुटार गए थे। लौटते समय मंगलवार सुबह लगभग सात बजे थाना भीराक्षेत्र में मालपुर गांव के पास पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे इतवारी लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर परिवार वाले मौके पर पहुंचे और घायलावस्था में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बुधवार को उनकी मौत हो गई।