कई संस्थाओं ने निकाली सद्भावना रैली
धनगढ़ी(नेपाल)। अखंड सुदूर पश्चिम और थरुहट राज्य समर्थकों द्वारा की गई बंदी जारी है। बुधवार को भी जुलूस और प्रदर्शन जारी रहा। वहीं इसके दूसरी ओर कई संस्थाओं ने सद्भावना कायम रखने के लिए रैली निकाली।
अखंड सुदूर पश्चिम राज्य बनाने की मांग को लेकर करीब 20 दिनों से बंदी जारी है। इधर थरुहट राज्य बनाने की मांग को लेकर घोषित बंदी को बुधवार को तीसरा दिन हुआ है। दोनों राज्यों के समर्थकों द्वारा की बंदी से हालत बदतर हो चुके हैं। धनगढ़ी, कैलाली, कंचनपुर समेत पूरा सुदूर पश्चिम क्षेत्र थमा हुआ है। वहीं थरूहट राज्य समर्थकों की बंदी के कारण करीब 22 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं। बुधवार को थरुहट समर्थकों ने लाठी डंडे लेकर महेंद्र नगर मार्ग पर प्रदर्शन किया। इस सब के विपरीत ब्रम्ह कुमारी आश्रम, गुरुद्वारा सभा, वैष्णव संप्राद समेत कई संस्थाओं ने सद्भावना रैली निकाली और एक सभा कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।