{"_id":"1-41720","slug":"Lakhimpur-41720-121","type":"story","status":"publish","title_hn":"चार घर जले, लाखों का नुकसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
चार घर जले, लाखों का नुकसान
Lakhimpur
Updated Thu, 17 May 2012 12:00 PM IST
गोला गोकर्णनाथ। हैदराबाद थाना क्षेत्र के सेमरई गांव में आग लगने से चार घरों में रखा सामान और सैकड़ों मुर्गे-मुर्गियां जलकर मर गए। ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई।
गांव निवासी राजाराम के घर खाना बनाते समय मंगलवार की दुपहर अचानक आग लग गई। आग को देखकर गांव में कोहराम मच गया और शिवरतन, संजय और कैलाश के घर में रखा गल्ला, कपड़े, डनलप, सोने, चांदी के जेवर, तख्त, साइकिलें, खाद, तीस हजार की नगदी सहित तमाम सामान जलकर राख हो गया। कैलाश के यहां सैकड़ों मुर्गे-मुर्गियां जलकर राख हो गए। ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर अन्य घर जलने से बचा लिए।
गोला गोकर्णनाथ। हैदराबाद थाना क्षेत्र के सेमरई गांव में आग लगने से चार घरों में रखा सामान और सैकड़ों मुर्गे-मुर्गियां जलकर मर गए। ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई।
गांव निवासी राजाराम के घर खाना बनाते समय मंगलवार की दुपहर अचानक आग लग गई। आग को देखकर गांव में कोहराम मच गया और शिवरतन, संजय और कैलाश के घर में रखा गल्ला, कपड़े, डनलप, सोने, चांदी के जेवर, तख्त, साइकिलें, खाद, तीस हजार की नगदी सहित तमाम सामान जलकर राख हो गया। कैलाश के यहां सैकड़ों मुर्गे-मुर्गियां जलकर राख हो गए। ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर अन्य घर जलने से बचा लिए।