लखीमपुर खीरी। पिपरी नरायनपुर का पूजा तिवारी प्रकरण फि र सुर्खियों में आ गया है। इस बहुचर्चित कांड के आरोपियों की ओर से दी गई सीडी देखने की अर्जी खारिज होने के बाद एडीजे टू ने जमानत सुनवाई के लिए 16 मई नियत की थी। बुधवार को जमानत पर सुनवाई के दौरान अभियुक्त रामनरायन आदि की ओर से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश चंद्र वर्मा ने बहस के लिए समय दिए जाने की बात कही, इसका विरोध करते हुए वादी रामप्रसाद की तरफ से पेश हुए वकील संतोष त्रिपाठी और अखिलेश दीक्षित ने प्रार्थना पत्र पर आपत्ति दी। एडीजे जफीर अहमद ने जमानत की सुनवाई आगे बढ़ाते हुए 23 मई की तिथि मुकर्रर की है।