मोहम्मदी। जहरखुरानों ने राजस्थान से लौट रहे दो युवकों से 18 हजार रुपये लूट लिए। रोडवेज बस के परिचालक ने उन्हें बेहोशी की हालत में मोहम्मदी बस स्टाप पर उतार दिया। जिन्हें किसी तरह सीएचसी में भर्ती किया गया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव भट्टी चक निवासी 25 वर्षीय शिवम वर्मा अपने पिता रामशरण वर्मा के पास राजस्थान गया था। शिवम के पिता राजस्थान में नौकरी करते हैं। शिवम के साथ गांव बौधी खुर्द के मजरा पलिया निवासी 20 वर्षीय आशीष अपने भाई पिंकू के पास राजस्थान गया था। कल दोनों लोग दिल्ली के आनंद बिहार बस स्टेशन से रोडवेज बस पर सवार होकर चले, रास्ते में उन्होंने चाय पी। उसके बाद वह बेहोश हो गए। बेहोशी की हालत में ही शाहजहांपुर डिपो की बस का परिचालक उन्हें मोहम्मदी बस स्टाप पर उतार दिया, होश आने पर उन्होंने घर वालों को सूचना दी। शिवम के पास 15 हजार तथा आशीष के पास तीन हजार रुपए थे। जो उनकी बेहोशी की हालत में गायब हो गए। सीएचसी अधीक्षक डा. एयूपी सिन्हा ने बताया कि दोनों की हालत में सुधार हो रहा है।