गोला गोकर्णनाथ। गोला खुटार मार्ग पर वाहन की टक्कर से पाढ़े की मौत हो गई।
शिकारियों और लकड़कट्टों के भय से जंगली जीव गांवों की तरफ पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। खुटार मार्ग स्थित जार गांव की मोड़ के पास जंगल से भाग कर जा रहा पाढ़ा मोबाइक से टकरा गया। जिससे मोबाइक सवार घायल हो गया और पाढ़े की घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने पाढ़े का पोस्टमार्टम कराकर उसे दफना दिया।