पलियाकलां। निकटवर्ती ग्राम रिक्खीपुरवा में जमीनी विवाद के चलते कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर फायर कर उसका ट्रैक्टर भी फूंक दिया। पीड़ित ने थानाध्यक्ष को तहरीर दे मुकदमा पंजीकृत करने का अनुरोध किया है।
नगर के मोहल्ला सिंगहिया निवासी संतोष दिवाकर ने थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी माता के नाम ग्राम रिक्खीपुरवा में .9220 हेक्टेयर जमीन है। जिसे जोतने के लिए आज वह अपने ट्रैक्टर यूपी 31 एफ 6113 में हैरो सरावन लेकर पहुंचाया कि विपक्षी उमाशंकर पुत्र रामलाल तथा उनके लड़के व कई अन्य हाथों में तमंचा व लाठी, डंडा, तलवार लेकर उसकी ओर दौड़ पड़े। उनके द्वारा किए गए फायर को उसने सिर झुकाकर बचा लिया। बाद में उसके भाग जाने पर विपक्षियों ने उसके ट्रैक्टर में आग लगा दी। पुलिस ने तहरीर लेकर प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है।