कांग्रेस समन्वित बाल विकास परियोजना निगरानी समिति
लखीमपुर खीरी। कांग्रेस समन्वित बाल विकास परियोजना निगरानी समिति की टीम ने मोहल्ला हिदायत नर एवं सुआगाड़ा के दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमें सुआगाड़ा केंद्र की स्थिति खासी दयनीय मिली।
समिति की चेयरमैन विमलेश मिश्र ने बताया कि सुआगाड़ा केंद्र पर कार्यकर्ता दीप पांडेय अनुपस्थित मिले। आंगनबाड़ी सहायिका रीता शुक्ला उपस्थित थीं। केंद्र पर एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था। जबकि रजिस्टर में नामांकित बच्चों की संख्या 27 से 48 तक थी। निरीक्षण की जानकारी होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 13 बच्चों के साथ आधे घंटे बाद उपस्थित हुईं। मोहल्लेवालों ने बताया कि केंद्र में बच्चों को पोषाहार आदि सप्ताह में सिर्फ एक-दो बार बांटा जाता है। कुछ महिलाओं ने शिकायत की कि कहने के बाद भी गर्भवती महिलाओं का नाम सूची में शामिल नहीं किया जाता।
मुहल्ले वालों ने यह भी बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विधवा पेंशन का लाभ भी ले रही है। निरीक्षण टीम में निगरानी समिति के जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र तिवारी, जिला सचिव विशाल शुक्ला, डा. आलोक मिश्र, वंदना शुक्ला, अनूप शुक्ला आदि मौजूद रहे।