लाखों का नुकसान, पीड़तों ने दी कोतवाली में तहरीर
लखीमपुर खीरी। कांग्रेस सांसद ज़फर अली नकवी के आवास के निकट बेहजम रोड स्थित कई पटरी दुकानदारों की दुकानों आग लग जाने से लाखों का नुकसान हो गया। दुकानदारों ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी दुकानों में आग लगाने की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है।
बताते चलें कि बेहजम रोड पर कुछ पटरी दुकानदार खोखे आदि में सामान रखकर विभिन्न रोजगार करते हैं। बताया जाता है कि देर रात किसी शरारती व्यक्ति ने इन पटरी दुकानदारों के खोखों में आग लगा दी। आग ली लपटे उठने पर आस-पास रहने वालों को इसकी जानकारी हो सकी। सभी ने मौके पर पहुंच पर किसी तरह आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में छाउछ निवासी रिक्शे की दुकान करने वाले मोहम्मद अशरफ के पांच रिक्शे तथा टायर, टूब सहित हजारों का सामान जल कर नष्ट हो गया। मोहम्मद सलीम का गैस वेल्डिंग सिलेंडर, पाइप सहित अन्य कई उपकरण जल कर नष्ट हो गए। गूम चीनी निवासी ओंकार के चाय का होटल, राजू की मिठाई की दुकान, लल्लू का होटल भी अग्निकांड की भेंट चढ़ गया। पीड़त दुकानदारों को शक है कि यह किसी शरारती व्यक्ति की हरकत के कारण ऐसा हुआ है। उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।