फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर चुनाव जीतने का है आरोप
एक सप्ताह में पुलिस से मांगी गई रिपोर्ट
पलियाकलां। कोर्ट ने फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर चुनाव जीतने के मामले इलाके के तीन ग्राम प्रधानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए हैं। कोर्ट ने पुलिस से एक सप्ताह में पुलिस से विवेचना कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
इलाके के गांव फुलवरिया निवासी परदेशी निषाद पुत्र महंगू ने कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा था कि पतवारा के ग्राम प्रधान मंजीत सिंह, मझौरा के गुरप्रीत सिंह फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर चुनाव जीता है। जब कि मकनपुर प्रधान लखवीर सिंह ने चुनाव में सामान्य जाति का होते हुए पिछड़ी जाति का प्रमाण पत्र लगाकर चुनाव जीता है। उसने इसके कई प्रमाण भी दिए । साथ ही यह भी कहा गया है कि उसने पलिया पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक को पत्र दिया, लेकिन वहां से भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। कोर्ट ने गंभीरता से विचार किया और प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर प्रथम दृष्टया अपराध प्रतीत होना मानकर पुलिस को तीनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस विवेचना कर एक सप्ताह में कोर्ट को अवगत भी कराए। कोर्ट के इस आदेश से हड़कंप मच गया है और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।