मझगई। दुघवा नेशनल पार्क के सुहेली बैराज में गोंदी काट रहे एक युवक को बाघ ने हमलाकर जख्मी कर दिया।
थाना निघासन के गांव बल्लीपुर के पांच-छह युवक दुधवा नेशनल पार्क में सुहेली बैराज के पास गोंदी काटने गए थे। जहां ऊंची घास में छिपे एक बाघ ने इनमें से सोबरन (32) पर पीछे से हमला कर दिया। बाघ के हमले से घबराए युवकों ने शोर मचाया। जिसपर बाघ सोबरन को छोड़कर भाग गया। सोबरन की पीठ पर बाघ के पंजे से गहरे घाव हुए हैं। उसे पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
मझगई। दुघवा नेशनल पार्क के सुहेली बैराज में गोंदी काट रहे एक युवक को बाघ ने हमलाकर जख्मी कर दिया।
थाना निघासन के गांव बल्लीपुर के पांच-छह युवक दुधवा नेशनल पार्क में सुहेली बैराज के पास गोंदी काटने गए थे। जहां ऊंची घास में छिपे एक बाघ ने इनमें से सोबरन (32) पर पीछे से हमला कर दिया। बाघ के हमले से घबराए युवकों ने शोर मचाया। जिसपर बाघ सोबरन को छोड़कर भाग गया। सोबरन की पीठ पर बाघ के पंजे से गहरे घाव हुए हैं। उसे पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।