धौरहरा। ईसानगर थाना क्षेत्र के गांव सिरसी में एसडीएम ने छापा मारकर एक घर से 300 बोरी खाद्यान्न बरामद किया है। खाद्यान्न को सीज कर मामले की जांच पूर्ति निरीक्षक को दी गई है।
एसडीएम विनोद गुप्ता ने सिरसी के कोटेदार मोतीलाल भार्गव के यहां छापा मारा। उनके यहां स्टाक कम पाया गया। निशानदेही पर टिंकू मिश्रा के यहां से 300 बोरी खाद्यान्न पकड़ा। पकड़े गए खाद्यान्न को सीज करते हुए जांच पूर्ति निरीक्षक वफा अहमद को दी गई है। बताते हैं कि कोटेदार के पास जेठरा गांव का कोटा संबद्ध था, जिसे बेचने की फिराक में था।