लखीमपुर खीरी। खाद्य सुरक्षा टीम ने मंगलवार को छापा मारकर कई जगह दूध व मिठाई केनमूने लिए। नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि टीम ने मंगलवार को शहर में सरसवा निवासी दूधिया बालक राम से दूध का नमूना लिया। इसके बाद ढखरेवा कस्बे में रामू गुप्ता की गुप्ता स्वीट से लड्डू व आइस कैंडी का नमूना लिया। बेलरायां में शुभम इंटर प्राइजेज के मालिक रमेश गुप्ता ने नमूना लेने से मना किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया रमेश गुप्ता के विरुद्घ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जो नमूने लिए गए हैं उन्हें जांच के लिए भेज दिया है। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शैलेंद्र सिंह केअलावा खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेंद्र यादव, आरएल कुशवाहा, महेंद्र यादव शामिल थे।