लखीमपुर खीरी। फूलबेहड़ के गांव उधन्ना निवासी जयप्रकाश की पत्नी 45 वर्षीय सुनीता की आग में जलने से मौत हो गई। बताते हैं कि मंगलवार की सुबह वह घर में दूध गर्म करने के लिए चूल्हा जला रही थी, कि अचानक केरोसिन गिरने से भड़की आग की चपेट में आकर झुलस गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।