{"_id":"1-41634","slug":"Lakhimpur-41634-121","type":"story","status":"publish","title_hn":"कब्जा नहीं मिलने पर प्रदर्शन, ज्ञापन ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कब्जा नहीं मिलने पर प्रदर्शन, ज्ञापन
Lakhimpur
Updated Wed, 16 May 2012 12:00 PM IST
पलियाकलां। तहसील क्षेत्र के परगना भूड़ के कटैया ग्रामवासी अनुसूचित जाति के दर्जनों पट्टेदारों को आठ वर्ष बाद भी पट्टे की भूमि पर कब्जे नहीं मिल सके हैं। पट्टेदारों का आरोप है कि गांव के कुछ लोग उनकी जमीनों पर कब्जे जमाए हुए हैं। अपनी इसी समस्या को लेकर मंगलवार को सभी पट्टेदारों ने बांकेलाल और मिठ्ठूलाल के नेतृत्व में तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि उनके नाम ग्राम बैवहा रमुआपुर, परगना भूड़ की भूमि गाटा संख्या 315/3मि, 315/30 मि. और 315/ 50 मि. में आठ वर्ष पूर्व .4050 हेक्टेयर भूमि पर आठ वर्ष पूर्व पट्टे किए गए थे। जिनका विवरण खतौनी के 1419 से 1425 में दर्ज है। आरोप है कि गांव के लेखपाल, कानूनगो ने ग्राम प्रधान से सांठगांठ कर आज तक उन पर कब्जा नहीं दिलाया है। अवैध कब्जेदार उन्हें खेत पर पहुंचते ही गाली-गलौज कर भाग देते हैं। वे इससे पूर्व कई बार ज्ञापन भी दे चुके हैं।
ज्ञापन पर आशाराम, रामजी, जदीश प्रसाद, सावित्री देवी, ओमपकाश, महेश कुमार, राजेश आदि के हस्ताक्षर हैं।
पलियाकलां। तहसील क्षेत्र के परगना भूड़ के कटैया ग्रामवासी अनुसूचित जाति के दर्जनों पट्टेदारों को आठ वर्ष बाद भी पट्टे की भूमि पर कब्जे नहीं मिल सके हैं। पट्टेदारों का आरोप है कि गांव के कुछ लोग उनकी जमीनों पर कब्जे जमाए हुए हैं। अपनी इसी समस्या को लेकर मंगलवार को सभी पट्टेदारों ने बांकेलाल और मिठ्ठूलाल के नेतृत्व में तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि उनके नाम ग्राम बैवहा रमुआपुर, परगना भूड़ की भूमि गाटा संख्या 315/3मि, 315/30 मि. और 315/ 50 मि. में आठ वर्ष पूर्व .4050 हेक्टेयर भूमि पर आठ वर्ष पूर्व पट्टे किए गए थे। जिनका विवरण खतौनी के 1419 से 1425 में दर्ज है। आरोप है कि गांव के लेखपाल, कानूनगो ने ग्राम प्रधान से सांठगांठ कर आज तक उन पर कब्जा नहीं दिलाया है। अवैध कब्जेदार उन्हें खेत पर पहुंचते ही गाली-गलौज कर भाग देते हैं। वे इससे पूर्व कई बार ज्ञापन भी दे चुके हैं।
ज्ञापन पर आशाराम, रामजी, जदीश प्रसाद, सावित्री देवी, ओमपकाश, महेश कुमार, राजेश आदि के हस्ताक्षर हैं।