दस लोग भागने में सफल
ममरी। वनरेंज मोहम्मदी महेशपुर वन कर्मियों की टीम ने वन बुधेली गांव मेें जंगल से काटकर लाई गई एक बोटा अर्ध चिरान साखू की लकड़ी बरामद करने और आंवला बीट के जंगल में रोपित सागौन के नवजात पेड़ काटते दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जबकि 10 अन्य लोग भागने में सफल हो गए।
वन क्षेत्राधिकारी रुस्तम परवेज, डिप्टी रेंजर आदि वन कर्मियों ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम वन वनबुधेली निवासी अर्जुनलाल के घर से अर्धचिरान कराई गई एक बोटा साखू की लकड़ी बरामद कर उसे कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों के मुताबिक जंगल से चोरी-छिपे काटकर लाई गई यह लकड़ी घर के अंदर मिट्टी में दबाकर रखी गई थी। वन क्षेत्राधिकारी ने लकड़ी बरामद होने की पुष्टि की है लेकिन अभी केस काटने से इनकार किया है।
इधर वन कर्मियों की दूसरी टीम में शामिल फारेस्टर रामआसरे राठौर, फारेस्ट गार्ड शिवकुमार कश्यप आदि ने आंवला जंगल की प्लांटेशन में वर्ष 2007 के दौरान रोपित किए गए सागौन के नवजात पेड़ काटते लाल्हनगंज निवासी दो लोगों मुनेश कुमार, रामनरेश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उनके 10 अन्य साथी भागने में सफल हो गए। वन कर्मियों ने काटे गए पेड़ कब्जे में लेकर सभी अभियुक्तों के विरुद्ध विभागीय वाद दायर कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।