अब तक नहीं बन सके एक साल पहले स्वीकृत प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
लखीमपुर खीरी। जिले में एक साल पूर्व स्वीकृत हुए प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है। जो केंद्र बनने शुरू हुए हैं वह भी अधूरे पड़े हैं। कहीं बजट का टोटा तो कहीं काम में हीलाहवाली के चलते निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ पा रहा है। निर्माण कार्य पूरा न होने से स्वास्थ्य सेवाओं पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। हालांकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अधूरे कार्य एक माह के अंदर पूरे हो जाने की उम्मीद जताई है।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सकें इसके लिए पिछले वर्ष 5 सामुदायिक, 45 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 273 उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था। यह कार्य राजकीय निर्माण निगम कराता है। इसमें सीएचसी निर्माण के लिए तीन करोड़ चालीस लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 82 लाख और उपकेंद्रों के लिए आठ लाख अठारह हजार की धनराशि स्वीकृत की गई थी। वर्ष बीत गया, लेकिन स्वीकृत सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब तक दो सीएचसी, 6 पीएचसी तथा 73 उप स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य अब तक अधर में लटका है। स्वास्थ्य विभाग केसूत्रों के अनुसार सीएचसी और पीएचसी का निर्माण कार्य इसलिए रुका है, क्योंकि जब निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था उस समय निर्माण सामग्री की कीमतें कम थीं कार्य देर से शुरू हुआ इससे निर्माण सामग्री के भाव बढ़ गए। ऐसी स्थिति में निर्माण कार्य करने वाली संस्था ने पुनरीक्षण लागत की मांग की। पुनरीक्षण लागत काफी समय तक लटकी रही जिससे निर्माण कार्य भी रुक गया। इनके अलावा 20 उपकेंद्रो के लिए अभी तक जमीन नहीं मिल पाई है और एक दर्जन उप स्वास्थ्य केंद्रों का निमार्ण कार्य इसलिए नहीं हो पाया क्योंकि इनके लिए वर्ष भर बजट ही नहीं आया। इन सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण कार्य पूरा न होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं, जिला मुख्यालय दौड़ना पड़ता है। इसी का नतीजा है कि जिला चिकित्सालय में हमेशा मरीजों की भीड़ लगी रहती है।
000000
एक माह के अंदर पूरे हो जाएंगे निर्माण कार्य
पुनरीक्षण लागत मार्च में ही आ गई थी जो सभी को उपलब्ध हो चुकी है। सभी भवनों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। कुछ जगहों पर चिकित्सकों और अन्य लोगों के आवास का कार्य पूरा नहीं हुआ है। इसके लिए एक सप्ताह पहले ही निर्माण करा रहे लोगों के साथ बैठक कर निर्माण कार्यों की समीक्षा की थी। निर्माण कार्य करा रहे लोगों ने एक माह में निर्माण कार्य पूरे करा कर देने को कहा है।
-डॉ. एनएल यादव, सीएमओ