कांग्रेस समन्वित बाल विकास परियोजना निगरानी समिति की बैठक
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस समन्वित बाल विकास परियोजना निगरानी समिति की चेयरमैन विमलेश मिश्रा ने कहा कि योजना के सही ढंग से क्रियान्वयन के लिए नजर रखने को शीघ्र ही ब्लाक व तहसील स्तर की निगरानी समितियों का गठन किया जाएगा।
समिति से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक में उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा संचालित इससे जुड़ी विभिन्न योजनाओं में अनियमितता एवं भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए गांव-गांव केंद्र, स्कूल जाकर चेकिंग के लिए महाभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इधर बच्चों के लिए आए पोषाहार को बेचने की कई सूचनाएं मिल रही हैं। इसकी जांच की जाएगी। जो लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी। बैठक में कुछ दिन पहले बालश्रम के लिए पंजाब ले जा रहे बच्चों को मुक्त कराने वाले जिला सचिव विकास शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष उपेंद्र तिवारी, मीडिया प्रभारी डा. आलोक मिश्र के कार्य की सराहना करते हुए सभी ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर अनुज शुक्ला, वंदना शुक्ला, उपेंद्र तिवारी, मयंक त्रिपाठी, तेजपाल सिंह, सूरज शुक्ला आदि मौैजूद रहे।